पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर से यह ख़बर आई है. एक मौलवी ने ऐसा कांड कर दिया है कि आज यह चर्चा हो रही है. एक 50 वर्षीय मौलवी पर प्यार का नशा ऐसा चढ़ा कि उसने अपनी शिष्या को किडनैप कर भगा ले गया.
उसके बाद 16 वर्षीय शिष्या के बारे में उसकी मां को बताया. यह शिष्या मदरसा में पढ़ती थी. वहीं मौलवी तालीम देता था. लड़की की सुंदरता पर वह फिदा हो गया. फिर क्या था उससे निकाह करने का कार्यक्रम बना लिया. एक दिन लड़की को लेकर फरार हो गया. लड़की की मां को फोन कर बताया कि उसकी बेटी उसके पास है. नाबालिग लड़की की मां ने मनियारी थाना में मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
मनियारी थाना की थाना प्रभारी प्रीति कुमारी ने टीम बनाकर मौलवी को बरियारपुर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को दिए बयान में मौलवी ने कहा कि वह रजामंदी से लड़की से निकाह किया है. उसे किडनैप नहीं बल्कि लड़की खुद वहां आई थी. मौलवी को जेल भेज दिया गया है.