खूंटी – तोरपा में असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि 1975 में इमरजेंसी किसने लगाया.ओ बी सी रिजर्वेशन में कम करके मुसलमान को रिजर्वेशन देने का काम किसने शुरू किया था.उन्होंने कहा कि आ लोग तैयार हो जाइए. इस सरकार को हटाना है. आप लोगों ने लोकसभा चुनाव में मेहनत किया.खूंटी में हम हार गये. हार जीत लगी रहती है .यह लोकतंत्र है.कभी ऐसा नहीं हो सकता है कि 542 सीट में हम 542 जीत जाएं. आप लोग संकल्प लीजिए कि विधानसभा चुनाव में हमें सरकार बनाना है.मेरी हिंदी थोड़ी टूटी फूटी है लेकिन मैं जो बोलता हूं दिल से बोलने की कोशिश करता हूं.इसीलिए मेरा मानना है मेरा टूटा फूटा हिंदी होने का बावजूद मैं जो बोलने की कोशिश किया हो आप लोग जरूर समझ लिया है. आज हमारे यह सभा का माध्यम से हम पूरा झारखंड को और भारत पर मैसेज देने का काम कर रहा हूं.चुनाव अक्टूबर नवंबर दिसंबर की झारखंड में होगा बीजेपी का सरकार झारखंड में होगा .विपक्ष पर भी असम के मुख्यमंत्री ने हमला बोला.
उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गाँधी और हेमंत सोरेन में इसलिए पटता है कि दोनों झूठ अच्छी तरह बोल लेते हैं.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.