रांची- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और न्यायिक हिरासत में चल रहे हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है.उन्हें जोर का झटका लगा है.सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने सुनने से इंकार किया है.कोर्ट ने कहा कि पहले हाई कोर्ट जाना चाहिए .उसके बाद फिर हम सुनेंगे.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को हेमंत सोरेन ने अपने वकील कपिल सिब्बल के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी और कोर्ट से सुनवाई की अपील की गई थी.कोर्ट में शुक्रवार पूर्वाह्न 10.30 में सुनवाई रखी थी तीन जजों की बेंच ने कहा कि सबसे पहले हाई कोर्ट जाना चाहिए मालूम हो कि 31 तारीख को जिस दिन प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे पूछताछ की थी और जिस रात में गिरफ्तार हुए थे, उसी दिन हाईकोर्ट में यह याचिका दायर की. लेकिन सुप्रीम कोर्ट क्या कहा गया कि हाई कोर्ट से याचिका वापस ली जा रही है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.