रांची : मांडर में चार मंदिर की प्रतिमाओं के साथ तोड़ फोड़, आक्रोशित लोगों ने NH जाम किया
रांची:झारखंड की राजधानी रांची से सटे मांडर के मुड़मा गांव में असामाजिक तत्वों ने चार मंदिर की प्रतिमा को खंडित कर दिया है.प्रतिमा खंडित किये जाने के विरोध में स्थानीय लोग सड़क जाम कर बैठ गए. जानकारी के अनुसार असामाजिक तत्वों ने महावीर मंदिर,छोटा बजरंग बली,बूढा महादेव और मड़ई देवी मंडप में तोड़फोड़ की है. पुलिस को जानकारी मिली तो मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है. लोगों को समझने का प्रयास किया जा रहा है.
मांडर थाना की पुलिस सभी मंदिर का निरीक्षण कर जांच में जुटी है.मंदिर के आस पास लगे कैमरे को खंगालने में लगी है. सांप्रदायिक माहौल को बिगड़ने का प्रयास किया गया है.
बताया जा रहा है कि घटना देर रात को अंजाम दिया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार जब सुबह लोग पूजा करने मंदिर गए तो देख की प्रतिमा खंडित है.
यह खबर पूरे मांडर में आग की तरह फैल गई.देखते ही देखते लोगों की भीड़ पहुंच गई,फिर सभी आक्रोशित होकर बीच NH 75 की सड़क को जाम कर दिया. लोग अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं.