नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद सोमवार को अपने कार्यालय पहुंचे. कैबिनेट की बैठक बुलाई गई जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित संचिका पर मंजूरी दी गई. अगले 5 साल में 3 करोड़ आवास बनाने की योजना है .इसके अलावा प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की.प्रधानमंत्री के अनुशंसा पर राष्ट्रपति भवन ने मंत्रियों के बीच मंत्रालय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है.इसके तहत अमित शाह को गृह मंत्रालय ,राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय, एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय,अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय, नितिन गडकरी सड़क एवं भूतल परिवहन मंत्रालय दिया गया है निर्मला सीतारमण एक बार फिर वित्त मंत्रालय की कैबिनेट मंत्री बनी है.मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय दिया गया है.हरदीप सिंह पूरी पेट्रोलियम मंत्री बनाए गए हैं.पीयूष गोयल को वाणिज्य मंत्रालय का दायित्व मिला है.
शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय, धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय का दायित्व दिया गया है.जीतन राम मांझी को लघु उद्योग मंत्री बनाया गया है.किरण रिजिजू संसदीय कार्य मंत्री बनाए गए हैं.सी आर पाटिल को जल शक्ति मंत्रालय का दायित्व दिया गया है.भूपेंद्र यादव को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय,जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय, चिराग पासवान को खेल और युवा मन कल्याण मंत्रालय,सर्वानंद सोनोवाल को जहाजरानी मंत्रालय का दायित्व दिया गया है.अन्नपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.वहीं रांची के सांसद संजय सेठ को रक्षा राज्य मंत्री बनाया गया है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.