रांची- लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है.सुरक्षा बलों का अभियान चल रहा है.निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग हर तरह का प्रयास कर रहा है.इधर एक बड़ी सफलता मिली है.चाईबासा क्षेत्र से नक्सलियों का एक बड़ा दस्ता सरेंडर कर दिया है. इस दस्ते के 15 सदस्यों ने सरेंडर किया जिनमें दो महिलाएं हैं.मिसिर बेदरा दस्ते के सभी सदस्य बताए गए हैं.माओवादियों के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है.पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस और सुरक्षा बलों के लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान की बदौलत यह सफलता मिली है.चाईबासा क्षेत्र में मिसिर बेदरा दस्ता काफी सक्रिय रहा है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.