रांची- भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है.एक दो सीट को छोड़कर बाकी सभी जगह के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.अधिकांश पुराने चेहरों पर भरोसा किया गया है.पार्टी कोई रिस्क लेना नहीं चाही.कुछ नए चेहरे निश्चित रूप से लिए गए हैं.रांची सीट पर सी पी सिंह को टिकट दिया गया है.
हटिया विधानसभा सीट से नवीन जायसवाल वोटिं टिकट मिला है खिजरी विधानसभा क्षेत्र से रामकुमार पाहन को प्रत्याशी बनाया गया है.कांके विधानसभा क्षेत्र से समरी लाल का टिकट कटा और पूर्व विधायक जीतू चरण राम को प्रत्याशी बनाया गया है.मांडर विधानसभा क्षेत्र से नया चेहरा सनी टोपो को टिकट दिया गया है.समीर उरांव को बिशनपुर से प्रत्याशी बनाया गया है.वहीं अरुण उरांव को सिसई से प्रत्याशी बनाया गया है.सुदर्शन भगत को गुमला विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.
सीता सोरेन को जामताड़ा से बनाया गया है. दुमका से सुनील सोरेन को प्रत्याशी बनाया गया है.देवघर से नारायण दास, गोड्डा से अमित मंडल, जामताड़ा से देवेंद्र कुंवर, कोडरमा से नीरा यादव,महागामा से अशोक भगत ,मधुपुर से गंगा नारायण सिंह,मनिका से हरे कृष्णा सिंह, पलामू से आलोक चौरसिया,गढ़वा से सत्येंद्र नाथ तिवारी,पांकी से शिवपूजन मेहता छतरपुर से पुष्पा देवी को प्रत्याशी बनाया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी पोटका विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाई गई हैं.चाईबासा से गीता बालमुचू को टिकट दिया गया है.गीता कोड़ा को मनोहरपुर से प्रत्याशी बनाया गया है.बड़ कुंअर गागराई को मझगांव से टिकट बना दिया गया है.