बोकारो- बोकारो जिले के पेटरवार में एक दर्दनाक हादसा हुआ है .यहां आनंद मार्ग स्कूल की शिक्षिका स्कूल की खातिर अपनी जान दे दी.दरअसल भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत रांची बोकारो एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है.इसके लिए सड़क का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है.इस कार्य में 35 साल पुराने आनंद मार्ग स्कूल का परिसर भी आ रहा था सोमवार को स्थानीय प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी वहां पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए गए थे आनंद मार्ग स्कूल ट्रस्ट के लोग भूमि अधिग्रहण के खिलाफ थे लेकिन प्रोजेक्ट के लिए जमीन की आवश्यकता थी नेशनल हाईवे पिछले 2 साल से मुआवजा देने को तैयार था लेकिन यहां की शिक्षिका उद्धत को यह अच्छा नहीं लग रहा था कि उसका स्कूल परिसर तोड़ा जाए.इसलिए जब बातचीत चल रही थी तभी शिक्षिका स्कूल के किचन में जाकर आग लगा ली जिससे वह 90% तक जल गई.पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे पेटरवार सामुदायिक केंद्र ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मूल रूप से विषय यह है कि आनंद मार्ग स्कूल जमीन देना नहीं चाहता था.वहीं एक्सप्रेस वे के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा था.बेरमो के एसडीओ ने कहा कि मुआवजा देने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन यहां भी दो गुट है जिस कारण से मामला लटका हुआ था.सोमवार को पुलिस स्थानीय प्रशासन और नेशनल हाईवे के अधिकारी बातचीत के लिए वहां गए ही थे कि यह हादसा हो गया.हादसे के बाद आनंद मार्ग ट्रस्ट के लोगों ने हंगामा किया बाद में प्रशासन के द्वारा समझाया गया तब मामला शांत पड़ा.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.