रांची- एक बड़ा ही रोचक मामला आया है.इसमें एक सरकारी अधिकारी जिनका तबादला होता है.वह नए स्थान पर प्रभार लेने के लिए दौड़े दौड़े आ जाता है और जब उसे प्रभार ग्रहण करने यानी पद ग्रहण में विलंब होता है तो उसकी बेचैनी और बढ़ जाती है.
अंत में वह निर्णय लेता है कि चेंबर का ताला तोड़ दिया जाए.यह मामला रांची के नामकूम अंचल का है जहां नए अंचल अधिकारी राम प्रवेश कुमार प्रभार लेने के लिए पहुंचे.लेकिन निवर्तमान अंचलाधिकारी वहां नहीं थे.उन्होंने 2 बजे तक आने की बात कही थी.लेकिन जब 2 बजे तक वे नहीं आए तो नए अंचल अधिकारी ने यही बेहतर समझा कि चेंबर का ताला तुड़वा दिया जाए.अंचल के कर्मियों को उन्होंने आदेश दिया कि ताला तोड़ा जाए.ताला तोड़ने के लिए ईद पत्थर का इस्तेमाल किया गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है.