रांची – चाईबासा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री का रोड शो हुआ रोड शो के दौरान जबरदस्त भीड़ देखी गई. हर उम्र के लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए खड़े रहे.किशोरगंज के भारत माता चौक के पास से रोड शो शुरू हुआ जो लगभग डेढ़ किलोमीटर तक चला.उनके साथ रांची के सांसद और भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ भी मौजूद थे.खुली जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया .जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.लगभग 3000 फोर्स तैनात किए गए.जगह-जगह पर प्रधानमंत्री के ऊपर पुष्प वर्षा की गई. प्रदेश भाजपा कार्यालय को भी दुल्हन की तरह सजाया गया था.प्रधानमंत्री का राजभवन में रात्रि विश्राम हुआ.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.