दार्जिलिंग-पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के समीप कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी है. कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पलट गई हैं जिस कारण से कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका है. रेलवे ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
बताया जा रहा है कि दार्जिलिंग स्टेशन के पास रंगा पानी के समीप आउटर सिग्नल के पास कंचनजंगा एक्सप्रेस खड़ी थी.इसी बीच पीछे से मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना पर दुख जताते हुए स्थानीय प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर पुलिस और मेडिकल टीम पहुंच गई है. एंबुलेंस के माध्यम से घायल रेल यात्रियों को अस्पताल भेजा जा रहा है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.