रांचीची- यह मामला बुधवार सुबह का है.जब एक मां अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी.इस दौरान सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार कार में उसे रौंद दिया.मां की मौत घटनास्थल पर हो गई.यह घटना पंडरा ओ पी के पास बाजार समिति के मुख्य द्वार के पास सुबह-सुबह इस घटना से माहौल गमगीन हो गया. स्कूल जा रहे बच्चे के सामने मां की मौत हो गई. मां स्कूल पहुंचाने बच्चे के साथ जा रही थी. बच्चा ईश्वर की कृपा से बच गया.महिला का नाम रिंकू देवी था. बताया जा रहा है कि जिस कार ने महिला को धक्का मारा, उसने पहले भी कुछ लोगों को रौंदा.यह गाड़ी पिस्का मोड़ से मांडर की ओर जा रही थी.हाई स्पीड होने की वजह से महिला धक्का लगने के बाद मर गई. गाड़ी मालिक को खोजा जा रहा है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.