लखीसराय- बिहार के लखीसराय जिले में एक बड़ी घटना हो गई है. यहां ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं.मरने वाले और घायल होने वाले सभी एक ही परिवार के हैं.यह घटना लखीसराय के कबैया थाना अंतर्गत हुई है. यह घटना उसे समय हुई जब पीड़ित परिवार छठ घाट से भगवान भास्कर को आयुर्वेद देने के बाद लौट रहा था और घटनास्थल वही गली है जिसमें उसका घर था.
ताजा जानकारी के अनुसार यह घटना एक सन की प्रेमी ने दी है जो एक लड़की के साथ एक तरफा प्यार करता था.बताया जा रहा है कि आशीष चौधरी नामक युवक अपने घर के सामने रहने वाले शशि भूषण झा की बेटी से पिछले कई वर्षों से प्यार करता था. वह उससे शादी करना चाहता था लेकिन लड़की के घर वाले तैयार नहीं थे.इस कारण से वह बहुत गुस्से में था. यह भी बताया गया है कि 10 दिन पूर्व भी आशीष चौधरी अपनी कथित प्रेमिका से शादी करना चाहता था लेकिन सफल नहीं हो सका.
छठ घाट से लौटने के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया.आशीष चौधरी ने ताबड़तोड़ पूरे परिवार पर निशाना साध कर गोली चलाई जिस कारण से दो लोगों की तो घटना स्थल पर ही मौत हो गई.दोनों मृतक शशि भूषण झा के बेटे थे.इनमें से एक का नाम चंदन झा और दूसरे का नाम राजनंदन झा है.शशि भूषण झा के एक और पुत्र दुर्गा की भी गोली लगने से मौत हो गई जिसे इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था.इस गोलीबारी में दुर्गा की पत्नी लवली देवी है और इसके अतिरिक्त शशि भूषण झा की पत्नी को भी गोली लगी है. शशि भूषण झा को भी गोली लगी है .घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है.लखीसराय के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे.उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों से पूरी जानकारी ली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद आशीष चौधरी फरार हो गया है इधर पूरे क्षेत्र में लोग दहशत में है.जिस प्रकार से एक सन की प्रेमी ने एक तरफा प्यार में घटना को अंजाम दिया,यह चर्चा का विषय बना हुआ है.पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने कहा कि आरोपी के परिजनों से पूछताछ की जा रही है.पीड़ित परिवार से भी जानकारी ली गई है.घटना को अंजाम देने के बाद आशीष चौधरी फरार बताया गया है.