रांची- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से सत्ता मिलने के लिए भाजपा ने बड़ा अभियान शुरू किया है.यह अभियान दीवार लेखन का है.यह अभियान राष्ट्रीय स्तर पर शुरू हुआ है.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसका शुभारंभ किया है.प्रत्येक राज्य में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.इसके अलावे अन्य जगहों पर भी यह अभियान चरणबद्ध तरीके से चलेगा.
यह दीवार लेखन अभियान झारखंड में भी शुरू हुआ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज में इस अभियान की शुरुआत की.रांची में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने हटिया विधानसभा क्षेत्र में स्टेशन रोड स्थित दुर्गा स्थान के पास दीवार लेखन कर इस अभियान का शुभारंभ किया. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता के आशीर्वाद से देश की कमान सौंपनी है. कर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रचार का एक यह भी तरीका है.दीवारों पर लिखकर लोगों से यह अपील की जाती है कि फिर एक बार देश में मोदी सरकार बनाई जाए.
झारखंड बीजेपी के महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी प्रदीप वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साढ़े नौ साल के कामकाज से जनता काफी खुश है.हर क्षेत्र में विकास हुआ है.विश्व में भारत की एक पहचान बनी है.देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है.इसलिए देश में जनता की चाहत है कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनें. प्रदीप वर्मा ने यह भी कहा कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट पर जनता के आशीर्वाद से जीत मिलेगी. हम आपको बता दें कि प्रदीप वर्मा रांची लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उपयुक्त प्रत्याशी हैं. दीवार लेखन अभियान में सांसद विधायक प्रदेश पदाधिकारी से लेकर भूत स्टार के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे.पूरे देश में 10 लाख मतदान केदों पर दीवार लेखन का काम होगा. हम आपको बता दें कि दीवारों पर भाजपा जो लेखन का काम कर रही है उसमें नारा है ‘एक बार फिर से मोदी सरकार’.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.