रांची- जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लिखकर मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी रेस है.इस मामले को वह जोर-जोर से उठा रही है.परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के साथ पार्टी खड़ी है.बाबूलाल मरांडी ने यह कहा है कि राज्य के बेरोजगार युवाओं के साथ भारतीय जनता पार्टी खड़ी है.
उनकी प्रत्येक समस्या के लिए आवाज बुलंद करेगी.हाल ही में हुई सीजीएल की परीक्षा में जिस प्रकार के पेपर लीक के प्रमाण सामने आ रहे हैं उसे यह महसूस होता है कि बड़े स्तर पर परीक्षा में भ्रष्टाचार हुआ है.बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.यहां नौकरियां दी नहीं जा रही है बल्कि बेची जा रही है.इसलिए पार्टी इन आंदोलन रथ अब छात्रों के साथ खड़ी है लेकिन यह है कि अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल पिछले दिनों प्रदेश भाजपा कार्यालय आकर अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिला था और पेपर लीक से संबंधित प्रमाण दिखाए थे.