जामताड़ा- जामताड़ा जिले के कर्माटांड़ क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई है.बताया जा रहा है कि मेमू ट्रेन में आग लगने की खबर फैली.जिस कारण से वह ट्रेन रुक गई. इस ट्रेन से लोग उतरकर डाउन लाइन पर चले गए और रात के अंधेरे में कुछ समझ में नहीं आया.तभी डाउन लाइन पर यशवंतपुर एक्सप्रेस आ रही थी.बताया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई है.घटना की सूचना पाकर स्थानीय जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य चलाने में लग गया .मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने घटना पर शोक जताते हुए स्थानीय प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए हैं.इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने घटना पर शोक जताया है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने भी जामताड़ा में हुई घटना पर सुख जताते हुए मृतक के परिजनों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है.उन्होंने पूरी घटना की रिपोर्ट रेलवे महाप्रबंधक से मांगी है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.