जापान की जीत का सिलसिला जारी,थाईलैंड को 4-0 से किया हराया
रांची:झारखंड की राजधानी रांची में झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में टीमों का प्रदर्शन अपने अपने स्तर से चल रहा है.सोमवार को चैंपियंस ट्राफी का तीसरे दिन दर्शकों से स्टेडियम खचा खच भरा रहा.सभी में उत्साह दिख रहा है.दूसरे मैच जापान ने थाईलैंड को 4-0 से पराजित कर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है.इस जीत के साथ ही जापान की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.लेकिन इस मैच में जापान टीम की ओर से 13 पेनाल्टी शॉट में दो ही गोल कर पाई.
थाईलैंड की टीम का पिछले मैच से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला.जिस तरह से चैंपियनशिप टीम जापान को कड़ी टक्कर दी है.पहले क्वार्टर में एक भी गोल नहीं दागने का मौका दिया.लेकिन दूसरे क्वार्टर में लास्ट के एक मिनट में जापान की टीम ने एक गोल दाग कर शुरुआत की.उसके बाद तीसरे क्वार्टर में दो और चौथे में एक गोल कर 4-0 से आगे हो गई.
मैच खत्म होने के बाद जापान के कोच ने कहा कि हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेते हैं.सभी टीम को बराबर देखते है.सभी टीम अपनी -अपनी जगह मजबूत रहती है.उन्होंने कहा कि हम और बेहतर कर सकते थे.पर विपक्षी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.हमारे खिलाड़ियों ने उतना बेहतर नहीं किया.साथ ही कहा कि आगे के मैच को लेकर हम पूरी तरह तैयार हैं. थाईलैंड के कोच ने अपने टीम के प्रदर्शन पर थोड़ा नाराजगी जाहिर की.कहा कि जिस तरह का प्रदर्शन हो सकता था उतना कर नहीं पाए.आगे और भी मैच है अब उसके लिए तैयारी करेंगे.