रांची- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा वैसे तो झारखंड की धरती पर कुछ ही समय रुके ,लेकिन इस दौरान उन्होंने पार्टी के प्रमुख नेताओं से संक्षेप में ही लेकिन महत्वपूर्ण चर्चा की.झारखंड के ताजा राजनीतिक हालात पर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से संक्षिप्त जानकारी ली. बाबूलाल मरांडी ने वर्तमान राजनीतिक माहौल के संबंध में जेपी नड्डा को जानकारी दी.छत्तीसगढ़ के जयपुर से लौट के बाद रांची एयरपोर्ट पर उन्होंने बाबूलाल मरांडी के अलावा कई विधायकों से भी चर्चा की सनातन धर्म जैसे मुद्दे पर झारखंड के बारे में उन्हें जानकारी दी गई.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा के वर्तमान स्थिति की उन्होंने जानकारी ली.जिन विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम हो चुके हैं,वहां के रिस्पांस के बारे में उन्होंने जाना.इसके अतिरिक्त झारखंड में पार्टी की स्थिति पर चर्चा हुई. बात बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम में आने का आग्रह किया इस पर जेपी नड्डा ने सहमति जता दी.
उल्लेखनीय है कि बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा प्रदेश में चल रही है.अभी कुछ दिनों के लिए सारे कार्यक्रम में स्थगित किए गए हैं.20 सितंबर से एक बार फिर से संकल्प यात्रा शुरू होगी अक्टूबर में संकल्प यात्रा का समापन होने जा रहा है.अंतिम सभा रांची के मोराबादी मैदान में होगी जिसमें जेपी नड्डा भी शामिल होंगे.सनातन धर्म को लेकर अभी उन्होंने पार्टी के नेताओं को संदेश दिया रांची एयरपोर्ट पर विदाई के समय प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश, सांसद आदित्य साहू, विधायक राज सिन्हा, रणधीर सिंह, नीरा यादव,सीपी सिंह मौजूद थे.छत्तीसगढ़ जाते समय रांची एयरपोर्ट पर उन्होंने बाबूलाल मरांडी के अलावा महामंत्री प्रदीप वर्मा का भी अभिवादन स्वीकार किया.