गढ़वा – गढ़वा जिले कुंडा थाना अंतर्गत पुलिस ने JJMP के कुख्यात नक्सली मनोज राम को गिरफ्तार किया है.पिछले दिनों ढेंगुरा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मनोज राम शामिल था.
पुलिस के अनुसार वह अपने घर आया था.उसका घर उसका इस थाना क्षेत्र में पड़ता है.गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर मनोज राम को गिरफ्तार किया है.जिले के एसपी दीपक पांडे के अनुसार उसके पास से एक इंसास राइफल,कई कारतूस और अन्य सामान बरामद किए गए हैं पिछले दिनों धींगुरा जंगल में हुई मुठभेड़ में थाना प्रभारी घायल हो गए थे.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.













