अहमदाबाद ICC वर्ल्ड कप क्रिकेट का एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना है. उसने फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया है. 2003 के बाद दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप क्रिकेट फाइनल में भारत को हराया है. भारत की क्रिकेट टीम अब तक दो बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी है. ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने पहले फील्डिंग का सिलेक्शन किया. भारतीय टीम आरंभ से ही जमकर नहीं खेल पाई. शुभमन गिल मात्र चार रन बनाकर आउट हो गए. कोई भी बल्लेबाज आज जमकर नहीं खेल पाया. ना तो रोहित शर्मा का बल्ला अच्छा नहीं चला और ना ही विराट कोहली दमदार खेल दिखा पाए. भारतीय गेंदबाजों का भी जादू नहीं चला.ऑस्ट्रेलिया की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसके सामने मात्र 241 रन का लक्ष्य था.वैसे आरंभ में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी लड़खाड़ने लगी थी. ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए. लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जबरदस्त तरीके से जज्बा दिखाते हुए भारत को हरा दिया.
भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन से सभी भारतीय मायूस है लेकिन जो खेल को खेल भावना से लेते हैं. उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया भले ही लीग मैच में दो मैच हार गया हो लेकिन वह फाइनल में एक चैंपियन की तरह खेला है. प्रेशर के बीच किस प्रकार से खेला जाता है यह ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दिखा दिया. भारतीय क्रिकेट टीम लगातार इस टूर्नामेंट में जीत हासिल करती जा रही थी लेकिन कुछ रणनीति ऐसी गलत बन गई जिस कारण से फाइनल में वह हार गई. अब भारत हार ही गया है तो इसे सहजता से लेने की जरूरत है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे थे.उन्होंने ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट टीम को एक तरह से सांत्वना दी है. उन्होंने कहा कि हम आपके साथ आज भी हैं और कल भी. टीम का दृढ़ संकल्प अच्छा था.