लातेहार- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी ने लातेहार सदर अस्पताल में पदस्थापित फार्मासिस्ट को 10000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.एक वादी को मृत्यु प्रमाण पत्र की जरूरत थी.इसके एवज में फार्मासिस्ट परमानंद कुमार वादी से 10000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था.रिश्वत की राशि देने के लिए वादी तैयार नहीं था.इसलिए उसने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की पलामू शाखा को इसकी जानकारी दी.लिखित रूप से शिकायत दर्ज कर एसीब के अधिकारियों ने पहले सत्यापन किया.सत्यापन में मामला सही प्रतीत हुआ.उसके बाद एक धावा दल बनाया गया.
एसीबी के अधिकारियों ने वादी को 10000 रुपए दिए और फार्मासिस्ट परमानंद कुमार को घूस के तौर पर देने के लिए बुलाने को कहा.वादी ने सदर अस्पताल बुलाकर 10000 रुपए देने की बात परमानंद कुमार को कहे.जैसे ही परमानन्द कुमार 10000 रुपए घूस ले रहा था.पास ही खड़ी एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.फार्मासिस्ट को पलामू ले जाया गया है.