रांची – प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेजा है.इसे समन समझिए या फिर सामान्य सा पत्र.प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मुख्यमंत्री से कहा है कि वे इसका जवाब दें कि पिछले समन पर क्यों नहीं आए.उन्हें 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच जवाब देने के लिए कहा है.उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री को इससे पहले सात बार ईडी ने समन भेजा है.जमीन घोटाला से संबंधित मामले में पूछताछ के लिए उन्हें समन भेजा लेकिन एक बार भी मुख्यमंत्री नहीं गए हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा है कि ईडी ने जो पत्र भेजा है उसका जवाब दिया जाएगा.इस संबंध में विधि सम्मत जो कुछ होगा उसका जवाब जाएगा. भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री लगातार एक संवैधानिक संस्था के समन की अनदेखी कर रहे हैं. इसका अर्थ है कि मुख्यमंत्री कुछ छिपाना चाह रहे हैं इसलिए वे इस तरह का व्यवहार दिखा रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी शक्ति संपन्न संस्था है और किसने देशभर में बड़े-बड़े घोटाले या संगठित आर्थिक अपराध का उद्वेदन किया है.इसकी कार्यशैली बहुत पुख्ता है. मुख्यमंत्री इसलिए प्रवर्तन निदेशालय के पास नहीं जा रहे हैं. अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री पत्र का जवाब देते हैं या नहीं.लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जरूर जवाब देंगे.