तेल अवीब- इसराइल ने मध्य पूर्वी देसी यमन पर हमला किया है.दर्जनों मिसाइल दागकर उसने यहां के बंदरगाह और पावर प्लांट को भारी नुकसान पहुंचा है.लाल सागर में स्थित बंदरगाह पर बड़ा हमला करने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता देखी जा रही है. जॉर्जिया ने हमले का समर्थन किया है यमन के होती उग्रवादियों को निशाना बनाया गया है लगभग डेढ़ हजार लोग हमारे गए हैं होती के आतंकी पूर्व में लाल सागर से गुजर रहे इजरायल के जहाज को निशाना बनाया था.इसराइल डिफेंस फोर्स में कहा है कि यमन में रह रहे होती उग्रवादियों को निशाना बनाया गया है.उनके प्रतिष्ठानों पर मिसाइल दागे गए हैं.लेबनान में हिजबुल्ला को भी इसराइल ने निशाना बनाया है.उसके बड़े नेता नसरुल्लाह मर गया है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.