रांची – आयकर विभाग ने एक बड़ी सफलता पाई है.अभी तक कांग्रेसी सांसद धीरज साहू के शराब से जुड़े प्रतिष्ठान से 225 करोड़ से ज्यादा की नगदी बरामद की है.आयकर विभाग की टीम बुधवार सुबह से ही छापेमारी कर रही है और झारखंड के लोहरदगा,रांची के अलावा उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न ठिकानों से छापेमारी में बड़ी मात्रा में नगदी बरामद किए गए हैं.नोट के बंडल इतने हैं कि मशीन भी थक जा रही है और अधिकारी भी लेकिन गिनती का सिलसिला अभी भी जारी है.
सूत्र बताते हैं कि नोटों का जखीरा अन्य जगहों से भी मिल सकता है.इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.विभिन्न स्थानों से अभी तक 9 अलमीरा में नगदी बरामद किए गए हैं.उल्लेखनीय है कि धीरज साहू के परिवार का बड़ा कारोबार रहा है और शराब बनाने का काम पिछले चार दशक से चल रहा है. झारखंड में केंद्रीय एजेंसी या ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है गुरुवार को रामगढ़ के उद्योगपति आरसी रूंगटा के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.













