सरायकेला खरसावां- सरायकेला खरसावां शतरंज जिला संघ के ब राष्ट्रीय स्तर के अंडर -19 बालक बालिका चेस चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ है.केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इसका शुभारंभ किया.उन्होंने कहा कि आज भारत में खेल के विकास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सतत प्रयास से अच्छे परिणाम निकल रहे हैं.आज खेल क्षेत्र के हर फॉर्मेट में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है.ओलंपिक हो या फिर पैरा ओलंपिक या फिर एशियन गेम्स सभी में, भारत प्रत्येक विधा में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला और स्टेट इकाई को बधाई दी.खासतौर पर झारखंड स्टेट चेस फेडरेशन के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा को उन्होंने राज्य में शतरंज के लिए खास माहौल बनाने के प्रयास की तारीफ की. उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता और झारखंड स्टेट फेडरेशन के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में इस राज्य में शतरंज के प्रति एक अच्छा माहौल बन रहा है कई राष्ट्रीय स्तर के इवेंट आयोजित हो रहे हैं. इस मौके पर स्टेट फेडरेशन के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि झारखंड में शतरंज के प्रति युवाओं में और खासतौर को बच्चों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है .आने वाले समय में और भी कई बड़े इवेंट कराए जाएंगे.उन्होंने इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रति आभार जताया.