खूँटी — जिले के तपकारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार टांड गांव में मंगलवार की रात एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 22 वर्षीय पूजा कुमारी के रूप में की गई है, जो बादल महतो की पत्नी थी।
घटना की जानकारी बुधवार सुबह ग्रामीणों को मिली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूजा मंगलवार की शाम गांव में ही एक शादी समारोह में शामिल हुई थी। वहां खाना खाने के बाद वह रात में अपने घर लौटी थी। अगली सुबह जब पूजा नहीं दिखी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, जिसके बाद उसका शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला।
घटना के बाद गांव में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला हो सकता है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू की है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
पुलिस का बयान:
तपकारा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।