बोकारो : बोकारो जिले से यह खबर आई है जहां एक डॉक्टर ने अपनी जान दे दी.बोकारो जनरल हॉस्पिटल में काम करने वाली 29 वर्षीय आर्या झा फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी है.डीबीएम हॉस्टल में रहने वाली आर्या झा ने अपने कमरे में रविवार की रात खुदकुशी कर ली और रूम पार्टनर को जब इसकी जानकारी मिली तब फिर हल्ला हंगामा हुआ.

सिटी डीएसपी आलोक रंजन और सेक्टर 4 के थाना प्रभारी वहां पहुंचे.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.डॉक्टर आर्य झा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मुझे मनपसंद डिपार्टमेंट नहीं मिला इसलिए वह काम नहीं कर सकती है.इसकी जानकारी परिवार को दी गई. आर्या झा के पिता समस्तीपुर से आकर अपनी बेटी के शव को साथ ले गए.इधर बोकारो जनरल हॉस्पिटल के डॉक्टरों में इस घटना को लेकर शोक देखा जा रहा है.पुलिस अपने स्तर से इस मामले की छानबीन कर रही है.