चतरा, : चतरा जिले के वशिष्टनगर जोरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां अपराधियों ने गश्ती पर निकले चौकीदार को गोली मार दी। घटना में घायल चौकीदार की पहचान रामप्रवेश दास के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, रामप्रवेश दास थाना प्रभारी के निर्देश पर क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की सूचना जुटाने निकले थे। इसी दौरान केवाल गांव के समीप एक अपराधी मुनेश्वर गंझु से उनकी मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरा देख अपराधी ने चौकीदार पर गोली चला दी, जिससे उन्हें बाएं हाथ में गोली लग गई।
हालांकि घायल अवस्था में भी चौकीदार ने अदम्य साहस दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल चौकीदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सीमित संसाधनों के बावजूद, पुलिस बल के जमीनी स्तर के कर्मचारी अपने कर्तव्य के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं।