मुंबई : फिल्म अभिनेता और निर्माता निर्देशक मनोज कुमार का निधन हो गया है. ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म से लेकर इस्टमैनकलर फिल्मों में काम करने वाले मनोज कुमार ने आज शुक्रवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे 87 साल के थे. मनोज कुमार ने रोमांटिक फिल्मों में बतौर क्यूट हीरो के रूप में काम किया. लेकिन उनकी एक पहचान देशभक्त हीरो और निर्माता के रूप में रही है. उन्होंने ने ‘उपकार’,’पूरब और पश्चिम ‘, ‘क्रांति’ जैसी फिल्मों में देशभक्ति का अलग रंग पेश किया.
मनोज कुमार ने रोटी कपड़ा और मकान पत्थर के सनम 10 नंबरी जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय का प्रदर्शन किया. उनके लिए मुकेश , महेंद्र कपूर,मो रफी,नितिन मुकेश ने खूबसूरत गाने गाए. उनका फिल्मी कैरियर ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म से शुरू हुआ. ‘हरियाली और रास्ता ‘ में उन्होंने शानदार काम किया.कांच की गुड़िया फिल्म में उन्होंने पहली बार काम किया.उन्होंने उस समय की खूबसूरत अभिनेत्री आशा पारेख के साथ बहुत काम किया.आशा पारेख उस समय के कम नाम वाले मनोज कुमार के साथ काम करना चाहती थीं.
उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है.झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके निधन पर शोक जताया. झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया है. झारखंड भाजपा के महामंत्री और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.