नई दिल्ली: जब से अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने हैं, एक महीने के कार्यकाल में ऐसे कदम उठाए गए हैं जिससे पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है.राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चुनावी वादा था कि वह अमेरिका को समर्थ और महान बनाना चाहते हैं.कई चीजों को उन्होंने अपनी नीतियों में शामिल किया था.टैरिफ वार का आगाज कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का अभियान भी शुरू कर दिया.कनाडा और मेक्सिको के खिलाफ टैरिफ 1 फरवरी से ही लगा दिया गया है.भारत के साथ भी डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन बहुत अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है.
भारत को भी साफ तौर पर कहा गया है कि उसका अमेरिका से आयात करने वाले सामान पर टैरिफ यानी टैक्स अधिक है.इसलिए अमेरिका भी जैसे को तैसा पॉलिसी के तहत भारत के साथ व्यवहार करेगा.यह अलग बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभी हलिया अमेरिका यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच राजनयिक, कूटनीतिक और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने का संकल्प लिया गया है.भारत का व्यापार संतुलन अमेरिका के साथ पॉजिटिव है यानी भारत अपने यहां से निर्यात अधिक करता है और अमेरिका से आयात कम करता है.अमेरिका को यही खराब लग रह है.वह चाहता है कि भारत अपना आयात शुल्क कम करे ताकि अमेरिका के प्रोडक्ट्स भी भारत में सस्ते दाम पर मिल सके और उसका बाजार बढ़ सके.
चलिए हम बात कर रहे हैं अमेरिका में रह रहे अवैध रूप से भारतीयों की.अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने तीन विमान के माध्यम से अमेरिका में रह रहे 340 भारतीयों को भारत पहुंचाया है.पहली खेप में 104 भारतीयों को जंजीरों में झकड़कर भारत पहुंचा गया या.विमान अमृतसर में उतरा था.वैसे बाद के भी दोनों विमान भी अमृतसर ही लैंड किए.अभी जो ताजा तस्वीर वॉशिंगटन पोस्ट के पेज से आई है वह दिख रही है कि किस प्रकार से अमेरिका के पुलिस अधिकारी अवैध रूप से वहां रह रहे लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार करते हैं और उन्हें बेड़ियों में जकड़ कर प्लेन पर चढ़ा रहे हैं.