नई दिल्ली:
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बहुप्रतीक्षित सिविल सेवा परीक्षा 2025 (UPSC CSE 2025) का अंतिम परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शक्ति दुबे ने टॉप कर पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि हर्षिता गोयल ने दूसरा और डोंगरे अर्चित पराग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
🔹 कुल 1056 रिक्तियों के लिए हुआ था परीक्षा का आयोजन
UPSC CSE परीक्षा के माध्यम से देश की दो अखिल भारतीय सेवाओं (IAS और IPS) सहित 25 से अधिक केंद्रीय सेवाओं में नियुक्तियों के लिए चयन किया जाता है। वर्ष 2024 की इस परीक्षा में कुल 1056 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिसकी अधिसूचना 14 फरवरी 2024 को प्रकाशित की गई थी।
🔹 इंटरव्यू और मेडिकल जांच के बाद फाइनल सेलेक्शन
परीक्षा प्रक्रिया में तीन चरण शामिल होते हैं — प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। इस वर्ष साक्षात्कार के लिए करीब 3,000 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। आयोग ने 17 अप्रैल 2025 तक अपने मुख्यालय UPSC भवन, धौलपुर हाउस, नई दिल्ली में साक्षात्कार आयोजित किए। इसके बाद योग्य उम्मीदवारों की मेडिकल जांच नई दिल्ली के निर्दिष्ट अस्पतालों में की गई, जहां एक विशेष मेडिकल बोर्ड द्वारा उनकी शारीरिक फिटनेस का आकलन किया गया।
🔹 मेरिट लिस्ट और रिजल्ट कैसे देखें?
उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “What’s New” सेक्शन में उपलब्ध PDF लिंक के माध्यम से अपनी मेरिट स्थिति और रोल नंबर देख सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को संबंधित सेवाओं के लिए आगे की प्रक्रिया के तहत डिपार्टमेंटल ट्रेनिंग और पोस्टिंग के लिए बुलाया जाएगा।
🏆 टॉप 3 टॉपर्स (UPSC CSE 2025):
1️⃣ शक्ति दुबे – रैंक 1
2️⃣ हर्षिता गोयल – रैंक 2
3️⃣ डोंगरे अर्चित पराग – रैंक 3