रामगढ़: बेहद दुखद खबर रामगढ़ जिले से आई है. रामगढ़ – बोकारो मार्ग पर तिरला में एक स्कूली टेंपो पर ट्रक पलट गया. ट्रक पर आलू लदा हुआ था. सुबह सुबह हुई दर्दनाक घटना से अफरातफरी मच गई. इस हादसे में टेंपो के चालक की भी मौत हो गई है. इस स्कूली टेंपो पर लगभग एक दर्जन बच्चे बैठे हुए थे. कई बच्चे घायल हैं जिनकी हालत गंभीर है.
ग्रामीण ने बोकारो – रांची मार्ग को जाम कर दिया। उल्लेखनीय है कि इस समय राज्य सरकार के द्वारा ठंड के मद्देनजर कक्षा 8 तक की कक्षाएं बंद कर दी गई हैं. 13 तक स्कूल बंद कर दिया गया है. परंतु, यहां तिरला में निजी स्कूल खुला हुआ था. तभी बच्चे स्कूल जा रहे थे. यह सरकार के आदेश का सीधा-सीधा उल्लंघन है. जिनके घरों का चिराग चला गया उनके घर कोहराम मच गया है.