आरा : यह ख़बर बिहार के आरा से है जहां रेलवे स्टेशन पर तीन मौतें हुईं. जानकारी के अनुसार दिल्ली जाने के बाइस वर्षीया आयुषी अपने पिता अनिल सिंह के साथ पहुंची. तभी फुट ओवर ब्रिज के पास शत्रुघ्न नामक युवक वहां पहुंचा. उसने पहले अपनी प्रेमिका आयुषी को मारा और फिर उसके पिता अनिल सिंह को गोली मार दी. जब दोनों गिर गये तो फिर युवक शत्रुघ्न ने खुद को गोली मारी.वह भी वहीं पर ढेर हो गया.
गोली चलने से रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. सबसे पहले आरपीएफ की पुलिस पहुंची.उसके बाद जीआरपी थाने की पुलिस आई.उसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार पहुंचे. पुलिस के अनुसार वैसे अभी छानबीन चल रही है.परंतु,यह प्रेम प्रसंग का मामला लगता है.तीनों मरने वाले उदवंतनगर के रहने वाले बताए गए हैं.