गिरिडीह : जिले के तिसरी प्रखंड के लोकाय नयनपुर में एक बड़ी घटना हुई है. तीन लोगों की हत्या कर दी गई है. मां और दो बच्चों की हत्या हुई है. जानकारी के अनुसार शक की सूई महिला के पति की ओर जा रही है. मृतका रेणुवा देवी और 6 साल का बेटा सतीश हेंब्रम का शव पेड़ से झूलता मिला. वहीं 9 की बेटी का शव पास के तालाब से मिला है.
स्थानीय लोगों कि कहना है कि पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई होती थी. घटना की सूचना पाकर खोरी महुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद पहुंचे. लोकाय थाना प्रभारी अमित चौधरी भी पहुंचे. इस ट्रिपल मर्डर कुछ घटना से सनसनी फ़ैल गई. फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. मृतक महिला के पति चैरी हेंब्रम को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ हो रही है.