रांची:यह ख़बर है।राउरकेला-रांची मुख्य रेल मार्ग पर बुधवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया है ।यह हादसा बानो और कनरवां रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे इस व्यस्त रूट पर रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है।

ताजा जानकारी के अनुसार, बानो और कनरवां रेलवे स्टेशन के मध्य ज्वाइंट लाइन संख्या दो पर करीब सुबह 10 बजे बीएससीएस मालगाड़ी अचानक बेपटरी हो गई।हादसे में ट्रेन की लगभग दस बोगियां पटरी से उतर गईं। मालगाड़ी की कई बोगियां छितरा गई हैं।










