तिरुपति: तिरुपति बालाजी की पवित्र धरती में दुखद हादसा हो गया. यहां टोकन लेने को लेकर भगदड़ मच गई. भीड़ ऐसी उमड़ी की संभालना मुश्किल हो गया. यह घटना मंदिर से 22 किलोमीटर दूर हुई. गुरुवार सुबह तक के अपडेट के अनुसार इस घटना में 7 की मौत हो गई है. दो दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए हैं. मरने वालों में पांच महिलाएं हैं.
विशेष धार्मिक आयोजन बैकुंठ द्वार दर्शन के लिए यहां पर टोकन मिल रहा था. व्यवस्था बनाए जाने के लिए टोकन का इंतजाम किया जाता रहा है.10 जनवरी से 3 दिन का यह विशेष धार्मिक आयोजन शुरू होने वाला है. इसी के लिए टोकन लेने के वास्ते भीड़ इकट्ठी हुई थी. देवस्थान बोर्डक अनुसार बिना टोकन के मंदिर में प्रवेश नहींकया जा था .पहले दिन यानी 10 जनवरी को होनेवाले दर्शन के लिए टोकन लेने के लिए भीड़ विष्णु निवासम के पास जमा हो गई.
फिर पुलिस ने लोगों को बैरागी जाने को कहा. इसी में भागा भागी होने लगी.इसी भगदड़ में लोगों के ऊपर गिरते पड़ते चढ़ गये.कुचलने से लोगों की मौत हो गई है. जिला कलक्टर के अनुसार मृतकों में एक की पहचान हो पाई है. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया है.