भुवनेश्वर : 15 दिन पूर्व उड़ीसा के रिजर्व फॉरेस्ट से अपने घर महाराष्ट्र जाने की नीयत से भागी जीनत पकड़ा गई है. सबसे पहले वह झारखंड में आ गई थी. गुड़ाबांधा चाकुलिया जैसे जंगली इलाकों में भ्रमण करने वाली जीनत ने लोगों को बेचैन कर दिया था. ओडिशा वन विभाग की टीम भी झारखंड आई थी.
उसके पीछे पीछे यह ओडिशा की टीम झारखंड से निकल कर पश्चिम बंगाल पहुंच गई थी. यहां से उसके बारे में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद उसकी खोज और तेज हो गई आखिरकार खोजी टीम को सफलता मिल गई. बांकुरा के जंगल में उसे घेरा गया. फिर जब जीनत बाघिन पर नजर पड़ी तो वह आराम कर रही थी. इसी दौरान उस पर निशाना साधते हुए बेहोश करने वाली बंदूक ट्रेंकुलाइजर से फायरिंग की गई. फिर बाघिन बेहोश हो गई. उसे सावधानी पूर्वक पिंजड़े में रखा गया. उसे जिस टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट में रखा गया था वहीं ले जाया गया.