नई दिल्ली, 7 अप्रैल: केंद्र सरकार ने सोमवार को एलपीजी सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि करने का ऐलान किया है।
सरकार ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसमें उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर भी शामिल हैं। यह कदम पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों को प्रभावित करेगा और आम आदमी पर अतिरिक्त वित्तीय दबाव डाल सकता है।
इसके अलावा, केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को भी बढ़ाने का फैसला लिया है। दोनों ईंधनों पर एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये की वृद्धि की गई है। वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू डिपार्टमेंट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह बदलाव 8 अप्रैल, 2025 से लागू होगा।
इस फैसले से जहां आम जनता की जेब पर असर पड़ेगा, वहीं सरकार का कहना है कि यह कदम राजस्व में वृद्धि के उद्देश्य से उठाया गया है। आगामी दिनों में इन उत्पादों की कीमतों में और भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।