पटना, 16 अप्रैल 2025 : बिहार की विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए सर्किल ऑफिसर (सीओ) प्रिंस राज के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह रेड आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई, जिसने प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी शेखपुरा और मधुबनी स्थित सीओ के आवासों पर एक साथ की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रिंस राज के पास उनकी ज्ञात आय की तुलना में लगभग 90% अधिक संपत्ति पाई गई है। इस आधार पर एसवीयू की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से यह कार्रवाई की।
क्या-क्या मिला रेड में?
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान टीम को:
करोड़ों रुपये की अचल संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज
भारी मात्रा में नकदी
संदिग्ध जमीन सौदों से संबंधित कागजात
कई शेल कंपनियों से जुड़ी जानकारी
डिजिटल डिवाइस (लैपटॉप, हार्ड डिस्क, मोबाइल आदि)
भी बरामद हुए हैं, जिनका अब विशेषज्ञों द्वारा विश्लेषण किया जा रहा है।
छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी स्तर के अधिकारी ने किया
एसवीयू की इस विशेष टीम का नेतृत्व डीएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं। टीम ने दोनों ठिकानों पर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का मानना है कि यह कार्रवाई भविष्य में आय से अधिक संपत्ति के मामलों में एक मिसाल बन सकती है।
अभी तक नहीं आई है आधिकारिक प्रेस रिलीज
हालांकि, एसवीयू की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। लेकिन छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों से यह साफ हो रहा है कि मामला काफी गंभीर है और इसमें कई और खुलासे हो सकते हैं।