फ्लोरिडा : भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर वापस धरती पर आ गए हैं. उनकी सकुशल वापसी पर भारत समेत पूरी दुनिया में खुशी देखी जा रही है. सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर आठ दिनों के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन गए थे. पर तकनीकी कारणों से ये लोग फंस गए. वापसी टलती चली गई.
एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ड्रैगन के माध्यम से इन्हें धरती पर लाया गया है. यह ऐतिहासिक पल था जब फ्लोरिडा के तट पर यह स्पेसक्राफ्ट समुद्र में उतरा. भारतीय समय के अनुसार यह ड्रैगन कैप्सूल आज तड़के 3.27 बजे धरती पर उतरा. सब कुछ समय के हिसाब से हुआ. सुनीता विलियम्स को लेकर भारत में भी जिज्ञासा थी. उनके गुजरात के गांव झुलासण में प्रार्थना हो रही थी.
गुजरात के लोग चाहते हैं कि सुनीता विलियम्स अपने गांव आए. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर समेत सभी चारों अंतरिक्ष यात्रियों की सकुशल वापसी पर खुशी जताई है.झारखंड भाजपा के महामंत्री और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी पर खुशी जताई है.