रांची: बड़ा ही दर्दनाक समाचार है. जेपीएससी टॉपर शलिनी ने अपने भाई मनीष और मां शकुंतला अग्रवाल की मौत पर रहस्य बना हुआ है. पढ़ने लिखने वाला परिवार बिना कोई बड़े कारणवश के खुदकुशी कर लेता है. यह घटना केरल के कक्कनाड में हुई है. शकुंतला प्रथम जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की टापर थी. उसका भाई मनीष भारतीय राजस्व सेवा का अधिकारी था. वे कक्कनाड में एडिशनल कमिश्नर जीएसटी थे.
बताया जा रहा है कि शालिनी पिछले तीन साल से छुट्टी पर थी. वह अपने भाई मनीष और मां के साथ केरल के कक्कनाड में रह रही थी. मनीष को छुट्टी के बाद गुरुवार को ज्वाइन करना था. शालिनी प्रथम जेपीएससी की टापर थी. इसकी सीबीआई जांच चल रही है. पिछले जनवरी में उसने छुट्टी फिर बढ़वाने का आवेदन दिया था.
जेपीएससी ने शालिनी को भी नोटिस भेज कर 15 फरवरी को सीबीआई की विशेष अदालत में आने को कहा गया था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुई.
केरल पुलिस के अनुसार मां शकुंतला देवी का शव बेड पर था. शव ढका हुआ था. और दोनों भाई – बहन का शव किचन के पास एक जगह पर फंदे से लटका मिला.समझा जा रहा है कि शालिनी किसी बात से परेशान थी. कुछ लोग कहते हैं कि संभव है सीबीआई जांच की वजह से वह परेशान हो. फिर सवाल उठता है कि भाई ने क्यों खुदकुशी की. मनीष भारतीय राजस्व सेवा का बड़ा अधिकारी था. मां शकुंतला अग्रवाल रिटायर शिक्षिका थीं.
गुरुवार को जब मनीष छुट्टी के बाद दफ्तर नहीं आए तो उनके जीएसैके सहकर्मी उनके आवास पहुंचे. मनीष का फोन भी नहीं उठ रहा था. जब देखा गया तो भाई बहन के शव फंदे से झूल रहे थे. पुलिस को सूचना दी गई. मां के शव को देखकर लगता था कि पहले उन्हें मारा गया. फिर दोनों भाई बहन ने जान दी. शालिनी अपने पति से 2019 से अलग रह रही थी.घर में कुछ जले हुए दस्तावेज मिले हैं.
पुलिस ने जांच की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कुछ विशेष जानकारी मिल सकती है. इधर उनके परिवार के कुछ सदस्यों को कारण कुछ और नजर आते हैं.जेपीएससी का मामला होगा तो कोई इसके लिए जान क्यों देगा.औकर इसी विषय को लेकर भाई जो खुद बड़ा अफसर था,वह क्यों खुदकुशी करेगा. पुलिस छानबीन कर रही है.