रांची : झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश म सरला बिरला विश्वविद्यालय शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर चर्चा विषय बना हुआ है। यहां के छात्र और छात्राएं अपने टैलेंट के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं। यहां के फैकल्टी प्रत्येक स्टूडेंट को शैक्षणिक पैरामीटर पर आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं। विश्वविद्यालय, रांची में वर्ष 2026 बैच के लिए आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बी.कॉम और बीबीए के 2026 वर्ष के उत्तीर्ण (YOP) विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ड्राइव अर्न्स्ट एंड यंग (EY) कंपनी द्वारा आयोजित किया गया।

प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान कुल 14 विद्यार्थियों का चयन कंपनी द्वारा किया गया। विवि के विद्यार्थियों की इस सफलता पर एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामना संदेश प्रेषित किया है।














