रांची- JSSC CGL नियुक्ति परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर छात्र अभ्यर्थियों का आज रांची के नामकुम स्थित झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन है.प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.आयोग के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है. उल्लेखनीय है कि राज्य के विभिन्न जिलों से छात्र अभ्यर्थी बड़ी संख्या में रांची पहुंचे हैं.मालूम हो कि पिछले 21 और 22 सितंबर को सीजीएल परीक्षा का आयोजन किया गया था.आंदोलनरत छात्रों का आरोप है कि इस परीक्षा के पेपर लीक हुए थे.इसलिए इसे रद्द किया जाना चाहिए लेकिन कर्मचारी चयन आयोग का कहना है कि परीक्षा के आयोजन में पूरी पारदर्शिता बरती गई थी.पेपर लीक नहीं हुआ था.
इधर इस परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं.
छात्रों का कहना है कि इस परीक्षा को रद्द किया जाना चाहिए. इधर कुछ दिनों पूर्व जेएसएससी ने सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया उसका वेरिफिकेशन 16 से 20 दिसंबर के बीच रखा गया है सफल हुए अभ्यर्थियों को अपने डाक्यूमेंट्स लेकर आने को कहा गया है.2100 से अधिक अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं.
भारतीय जनता पार्टी और आजसू ने छात्र आंदोलन को समर्थन दिया है.प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि इस परीक्षा में जिस प्रकार की शिकायतें सामने आई हैं, उस पर सरकार को और कुछ नहीं सिर्फ रद्द करने का निर्णय लेना चाहिए.चुनाव से पूर्व भाजपा का आरोप था कि इस परीक्षा में पेपर को बेचे गए हैं.चुनाव की घोषणा से पहले और चुनाव के दरमियान छात्रों के समूह ने भाजपा नेताओं से मुलाकात कर परीक्षा में धांधली के आरोप की बात कही थी.