रांची: देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार को घेर रही है.घरेलू सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम करने को कांग्रेस पर्याप्त नहीं मानती है. इसी सिलसिले में कांग्रेस की ओर से सोमवार यानी आज रांची के राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.धरना से एक दिन पहले कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर यह जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि I.N.D.I.A की लोकप्रियता से डर कर मोदी सरकार ने सिर्फ 200 रुपए रसोई गैस की कीमत को कम किया है, जबकि 2014 से लेकर 2023 तक इसकी कीमत में कई गुणा बढ़ोतरी की गई थी. आज रांची के राजभवन के समक्ष कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे,वही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जब महंगाई और गैस सिलेंडर को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पूर्व के एक स्टेटमेंट जब तेज़ी से वायरल होने लगे और अडाणी के नए कारनामे की पोल विदेशी अखबार ने खोल दी, तब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम कर दिया है.पीएम मोदी अपने चंद पूंजीपति मित्रों के लिए काम कर रहे हैं. मौके पर राजेश ठाकुर ने यह भी कहा कि अगर केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन में बहनों को तोहफा दिया है तो मणिपुर की बहनों को सरकार तोहफा क्यों नहीं दे रही है. मोदी सरकार सिर्फ यह सब चुनावी स्टंट के लिए कर रही है.
रक्षाबंधन में महिलाओं को कैसा तोहफा, मणिपुर की बहनों का क्या?
रक्षाबंधन के दिन केंद्र सरकार की ओर से देश की सभी बहनों के लिए एक बड़ा तोहफा मिला था.घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की गिरावट देखने को मिली लेकिन इसको लेकर विपक्ष लगातार हमलावर रही है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 9 साल बाद 200 रुपए कम करके इसका प्रचार-प्रसार ऐसा किया गया कि रक्षा बंधन का यह तोहफा है.लेकिन बहनों के प्रति मोदी जी का प्रेम उस समय क्यों नही जगा, जब मणिपुर में हमारी आदिवासी बहनों के साथ अत्याचार हुआ,और महिला पहलवान जब देश की राजधानी में अपने अधिकार की बात कर रही थी तब उस समय कहां था, उनका बहन प्रेम. देश के कई क्षेत्रों में महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ. कई घटनाएं हुई,वक्त यह लोग छुपी साधे हुए थे.
36 सेकेंड का बहन प्रेम?
देश में बढ़ती महंगाई और मणिपुर की घटना को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है.वहइसे नाकाफी मानती है.गैस सिलेंडर के दाम कम किए गए हैं लेकिन कांग्रेस इसको चुनावी स्टंट बता रही है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक और जहां केंद्र सरकार का कहना है कि रक्षाबंधन में देश की सभी बहनों को एक तोहफा दिया गया है तो यह तोहफा कैसा मणिपुर में महिलाओं के साथ जो घटना घटी उसमें केंद्र की सरकार ने ना तो मुंह खोली, न ही कोई कठोर एक्शन ली.मणिपुर पर केवल 36 सेकेंड बोलना ही यह दर्शाता है कि इनका बहन प्रेम कितना है और कब कब जगता है.