नई दिल्ली: महाकुंभ के समापन में अब कुछ दिन बच गए हैं. लोगों की बड़ी संख्या पावन स्नान करने के लिए जाना चाहती है. इसी जाने की चाहत में बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से प्रयागराज जाना चाहते हैं. नई दिल्ली स्टेशन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाने के ऊ पहुंचे. बताया जा रहा है कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से लोग प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पहुंचे.
भीड़ इतनी बढ़ गई कि स्टेशन पर जगह पड़ जा रही थी. इसी बीच प्लेटफॉर्म बदलने की सूचना आ गई. स्टेशन पर लोगों की भीड़ बढ़ती चली गई.इसे संभालने के लिए कोई नहीं था. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में चढ़ने में भगदड़ मच गई. कुछ अन्य ट्रेनों का परिचालन भी विलंब से हो रहा था. इस कारण भीड़ उमड़ पड़ी.
प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर यह भगदड़ हुई. ताज़ा जानकारी के अनुसार कुल 18 लोगों की मौत हो गई है. इनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं. रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव ने हादसे पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देर रात सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की है.