नई दिल्ली/ रांची संसद का बजट सत्र राज्य से शुरू हुआ है.परंपरा के अनुसार बजट सत्र को राष्ट्रपति संबोधित करते हैं.देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के बजट सत्र को संबोधित की.उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में बताया.अपने संबोधन में उन्होंने विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार के रोड मैप की चर्चा की.
राष्ट्रपति के अभिभाषण में लगभग सभी क्षेत्र की चर्चा की गई.देश के समग्र विकास को लेकर मोदी सरकार के दृष्टिपत्र को उन्होंने सदन में रखा.राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी.कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद सोनिया गांधी के बयान से बवाल खड़ा हो गया है.सोनिया गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया में राष्ट्रपति को पुअर लेडी बता दिया जिसको लेकर भाजपा के नेताओं ने हमला बोलना शुरू कर दिया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के चुनावी कार्यक्रम में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि एक जंगली क्षेत्र से आई महिला जो देश के सबसे बड़े पद पर पहुंची हैं उनके बारे में कांग्रेस की जो मानसिकता है वह एक बार फिर सामने आई है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदिवासी दलित के प्रति कांग्रेस के नेताओं का नजरिया एक बार फिर से परिलक्षित हुआ है.प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता,
महामंत्री और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि देश की प्रथम नागरिक के संबंध में सोनिया गांधी ने जो टिप्पणी की है वह कांग्रेस की सामंतवादी मानसिकता का उदाहरण पेश करती है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में इस तरह की सोच आरंभ से रही है.देश की जनता ने एक बार फिर देखा है कि कांग्रेस किस प्रकार से एक आदिवासी महिला के विषय में जो एक संवैधानिक पद पर है उसके बारे में क्या सोच रखती है.झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि सोनिया गांधी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.यह आदिवासी समाज की महिला के सम्मान पर चोट पहुंचाने जैसा है.देश की जनता माफ नहीं करेगी.झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भी सोनिया गांधी के बयान की कड़ी आलोचना की है.