मुंबई : ICC वन डे रैंकिंग में भारत शुभमन गिल नंबर वन स्थान पर आ गए हैं.अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और स्ट्राइक रेट की बदौलत शुभमन गिल ने यह स्थान हासिल किया है.उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है.आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में बल्लेबाजों की श्रेणी में शुभमन गिल नंबर वन पर आ गए हैं.शुभमन गिल हाल के दिनों में बहुत अच्छे प्रदर्शन के लिए चर्चा में रहे हैं.
पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम अभी तक नंबर वन पोजीशन पर थे लेकिन अब भारत के शुभमन गिल हैं. विराट कोहली इस सूची में छठे स्थान पर हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए दुबई गई भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन हैं.चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है लेकिन भारत के साथ उसका मैच दुबई में होगा.23 फरवरी को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा.वैसे इस टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है. करांची में इसका उद्घाटन मैच हुआ जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम हिस्सा ली है.भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से दुबई में 20 फरवरी को होगा.भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं.