नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1980 बैच के अधिकारी और रिजर्व बैंक आफ इंडिया के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव नियुक्त किए गए हैं.कैबिनेट की नियुक्ति से संबंधी समिति ने इस पर मोहर लगा दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व से सचिव प्रमोद मिश्रा के अलावा शक्तिकांत दास भी उनके साथ होंगे.शक्तिकांत दास दिसंबर 2018 में रिजर्व बैंक आफ इंडिया के गवर्नर बने थे.दिसंबर 2024 में उनका रिटायरमेंट हुआ था. शक्तिकांत दास की टैक्स और अन्य वित्तीय मामलों की जानकारी हैं.