रांची/ हजारीबाग: पत्नी का एक की हत्या का आरोपी हजारीबाग सदर अनुमंडल पदाधिकारी यानी एसडीओ अशोक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.अशोक कुमार पर पिछले साल 26 दिसंबर को अपनी पत्नी अनिता कुमारी को जलाने का आरोप है. एसडीओ ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका भी दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. बादमें सरकार ने एसडीओ पद से अशोक कुमार को हटा दिया था और निलंबित भी कर दिया था.
झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अशोक कुमार का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध था. इसलिए वे अनिता कुमारी को रास्ते से हटाना चाहते थे.इस संबंध में पहले भी परिवार के स्तर पर विवाद हुआ था. इलाज के दौरान 28 दिसंबर 2024 को अनिता कुमारी का निधन हो गया. अनिता कुमारी के भाई राजू कुमार गुप्ता ने अशोक कुमार के खिलाफ हजारीबाग पुलिस में मामला दर्ज कराया था. अशोक कुमार फरार चल रहे थे. हजारीबाग पुलिस की टीम लगातार उन्हें ढूंढ रही थी. पुलिस को सुराग मिला कि अशोक कुमार रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में है. टेक्निकल टीम की मदद से अशोक कुमार को गिरफ्तार लिया गया है . हजारीबाग के एसडीपीओ अमित आनंद दिनेश की पुष्टि की है. उसे हजारीबाग ले जाया गया है.