रांची : रामनवमी के मौके पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी सुरक्षा कारणों से बिजली विभाग इस तरह का निर्णय लेता रहा है.सरहुल के मौके पर भी लगभग 10 घंटे बिजली काटी गई थी.इस पर झारखंड हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया था और बिजली विभाग के अधिकारियों को यह आदेश दिया था कि आगे से कभी किसी त्योहार को लेकर लंबे समय तक बिजली नहीं काटी जानी चाहिए.उस समय राज्य सरकार के महाधिवक्ता ने यह तर्क दिया था कि जुलूस की वजह से कहीं कोई करंट ना लगे, इसलिए बिजली काटी जाती है.
मालूम हो कि रामनवमी के दिन विभिन्न महावीर मंडल के द्वारा अलग-अलग क्षेत्र से बड़ा-बड़ा झंडा जुलूस निकाला जाता है लेकिन हर की कोर्ट ने हाई कोर्ट ने यह कहा था कि कुछ भी हो रामनवमी के मौके पर बिजली नहीं काटी जानी चाहिए.इस पर झारखंड सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई और वहां से आदेश ले आई.सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाई कोर्ट के आदेश को पलट दिया है.उसने रामनवमी के दिन बिजली आपूर्ति बंद करने की अनुमति दे दी है.इस आदेश के बाद बिजली विभाग रामनवमी के दिन लंबे समय तक बिजली आपूर्ति बंद कर सकता है.गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट ने स्वत संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिया था कि त्योहार के कारण बिजली आपूर्ति लंबे समय तक नहीं काटी जा सकती है. क्योंकि यह अनिवार्य सेवा है .राज्य सरकार का का तर्क था कि पूर्व में ऐसी बड़ी घटना हो चुकी है इसलिए यह सुरक्षा के दृष्टिकोण से निर्णय लिया जाता है. इस मामले पर हाई कोर्ट में अगली सुनवाई से पहले राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई और आज यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाई कोर्ट के आदेश को पलट दिया सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अनिवार्य सेवा सुचारू रहे इसके लिए प्रबंध किया जाना चाहिए.